तावड़ू में न्यायिक परिसर शुरू होने की आस, भवन तैयार लेकिन अदालतों के उद्घाटन का इंतजार
इसके बाद 28 मार्च 2025 को मुख्य न्यायाधीश विनोद एस. भारद्वाज, तत्कालीन उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, सीजेएम नेहा गुप्ता, एसडीएम संजीव कुमार और तहसीलदार अजय वर्मा ने भी परिसर का दौरा किया और जल्द न्यायिक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनकी जायज मांग है और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।
मंडी प्रधान संजय गोयल ने कहा कि इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा, जबकि हैफेड चेयरमैन राजेश सहरावत उर्फ रज्जू ने आरोप लगाया कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। इस मामले में उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय का नवीनीकरण पूरा हो चुका है और साथ लगती पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तावड़ू न्यायिक परिसर में दो अदालतें शुरू की जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।