मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तावड़ू में न्यायिक परिसर शुरू होने की आस, भवन तैयार लेकिन अदालतों के उद्घाटन का इंतजार

तावड़ू नगर में न्यायिक परिसर की स्थापना को लेकर लोगों की वर्षों पुरानी उम्मीदें अब भी अधूरी हैं। करीब 38 लाख रुपये की लागत से बीडीपीओ कार्यालय का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है, भवन भी पूरी तरह तैयार है,...
Advertisement
तावड़ू नगर में न्यायिक परिसर की स्थापना को लेकर लोगों की वर्षों पुरानी उम्मीदें अब भी अधूरी हैं। करीब 38 लाख रुपये की लागत से बीडीपीओ कार्यालय का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है, भवन भी पूरी तरह तैयार है, लेकिन अदालतों की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को अब भी करीब 20 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नूंह जाकर अपने न्यायिक कार्य करवाने पड़ते हैं।इस परियोजना की शुरुआत जुलाई 2022 में हुई थी। इसके तहत बीडीपीओ कार्यालय को न्यायिक परिसर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई थी। सितंबर 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीएस सांगवान, तत्कालीन उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और तीन न्यायाधीशों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया था।

इसके बाद 28 मार्च 2025 को मुख्य न्यायाधीश विनोद एस. भारद्वाज, तत्कालीन उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, सीजेएम नेहा गुप्ता, एसडीएम संजीव कुमार और तहसीलदार अजय वर्मा ने भी परिसर का दौरा किया और जल्द न्यायिक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनकी जायज मांग है और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।

Advertisement

मंडी प्रधान संजय गोयल ने कहा कि इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा, जबकि हैफेड चेयरमैन राजेश सहरावत उर्फ रज्जू ने आरोप लगाया कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। इस मामले में उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय का नवीनीकरण पूरा हो चुका है और साथ लगती पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द तावड़ू न्यायिक परिसर में दो अदालतें शुरू की जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments