जजपा के हाथाें में सुरक्षित हैं अजा समाज के हित : खटक
पूर्व विधायक और जजपा एसटी सैल के प्रदेश प्रभारी रमेश खटक ने पार्टी को हरियाणा में अनुसूचित जाति समाज के हितों का ध्यान रखने वाली पार्टी बताया है।
उन्होंने कहा है कि आज हरियाणा में यदि कोई पार्टी दलितों के हित का ध्यान रखती है तो वह केवल और केवल जजपा है। अन्य पार्टियां अपनी वोट की राजनीति करने के लिए केवल अजा का इस्तेमाल करती हैं।
रमेश खटक सोमवार को झज्जर के जजपा कार्यालय में पार्टी के एसटी सैल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि जजपा स्वर्गीय चौ.देवीलाल के उन उच्च आदर्शों का अनुसरण कर रही है, जिनके लिए चौ.देवीलाल जीए और मरे। उन्होंने कहा कि जजपा को गठित हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन जब पार्टी को कुछ समय के लिए ही सही सत्ता में भागीदारी का मौका मिला तो पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं के लिए,गरीब और किसानों के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग और अजा के लिए काम किया। कुरुक्षेत्र में बाबा हरिदास का भव्य मंदिर दुष्यन्त चौटाला के डिप्टी सीएम रहते ही बनवाया गया। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़, जिलाध्यक्ष संजय दलाल, जिला प्रवक्ता विकास परासर, नसीब साेनू, मिंटू ठेकेदार, मास्टर राजीव दलाल, धर्मेन्द्र गुलिया, भूपेन्द्र गहलोत, धर्म पहलवान कबलाना, मिंटू मारौत, सूरजमल गुड्ढा, मुकेश बहादुरगढ़, जयभगवान मारौत, मास्टर गुलशन सहित अन्य मौजूद रहे।