लाइसेंस रद्द के बावजूद चल रहा था अस्पताल, हुआ सील
सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
खरखौदा के थाना कलां मार्ग पर स्थित भारद्वाज नर्सिंग होम पर बुधवार को पीएनडीटी की टीम ने छापा मारा तो मौके पर चिकित्सक तो नहीं मिली, लेकिन अस्पताल में एक महिला की डिलिवरी हुई मिली। जबकि जिस चिकित्सक द्वारा इस अस्पताल को पहले संचालित किया जा रहा है, उसके लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है और वह नियम अनुसार अस्पताल को संचालित नहीं कर सकती है। जिस पर टीम ने महिला को अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजने के बाद रिकॉर्ड को खंगालते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया। बता दें कि खरखौदा के थाना कलां मार्ग पर भारद्वाज नर्सिंग अस्पताल में 11 अप्रैल को पीएनडीटी, रोहतक की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान टीम को एमटीपी किट तो मिली ही थी। वहीं एक महिला को गर्भपात की दवाएं दिए जाने पर टीम ने इसकी कड़ी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जोड़ी थी, जहां पर उक्त महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ था। ऐसे में अस्पताल की चिकित्सक सहित कई अन्य पर बिजनौर में केस दर्ज होने के साथ ही खरखौदा में भी एक मामला अलग से दर्ज हुआ था। इसके बाद चिकित्सक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। लाइसेंस रद्द होने के बाद भी इस नर्सिंग होम को हाल समय में संचालित किया जा रहा था। इसी सूचना पर बुधवार को पीएनडीटी, सोनीपत की एक टीम प्रभारी डॉ. प्रवीन ढोचक की अगुवाई में खरखौदा पहुंचे और अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान नगर पालिका की टीम भी सचिव पंकज जून की अगुवाई में मौजूद रही।