‘राष्ट्र निर्माण में वरिष्ठजनों की मेहनत का अतुलनीय योगदान’
पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि वरिष्ठजनों की कड़ी मेहनत और नि:स्वार्थ बलिदान ने राष्ट्र के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है। वरिष्ठ जनों के संघर्ष, उनकी विशिष्ट यात्रा और उनकी सफलता को सैल्यूट करता हूं। ग्रुप ऑफ सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि वरिष्ठजनों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। वरिष्ठ नागरिक न्याय परायणता, परंपराओं, पारिवारिक सम्मान, संस्कार और ज्ञान के संरक्षक हैं। जिस घर में वरिष्ठ नागरिकों का साया होता है, वहां सभी काम हमेशा अच्छे होते हैं अौर वह घर हमेशा तरक्की की राह पर अग्रसर होते हैं। वरिष्ठ नागरिक सांस्कृतिक और नैतिक विरासत के संरक्षक होते हैं और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का अपना बहुमूल्य अनुभव देते हैं। वरिष्ठजनों का आदर करना ही उनका असल सम्मान है। इस दौरान डॉ. रमेश बत्रा, अनिल सेठ, लाजपत मुखी प्रधान, कमल हसीजा, जोगिंद्र खुराना, राज गुलाटी, सतीश विज, एसबी नंदा, केसी डुडेजा, सुरेश चौधरी, बीआर आहूजा आदि भी मौजूद रहे।