‘जितना बड़ा संघर्ष होगा, उतनी शानदार जीत होगी’
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-105 तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बृहस्पतिवार को एमएड, बीएड, बीबीए और बीसीए का नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया। सत्र आरंभ होने पर कॉलेज के टीचिंग स्टाफ ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शिक्षा सत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में देहात विकास एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन विनोद नागर और प्रिंसिपल डाॅ. जयमाला यादव ने दीप प्रज्वलित किया। विनोद नागर ने स्वामी विवेकानंद के कहे हुए शब्दों को दोहराते हुए कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। विद्यार्थियों को इन शब्दों को अपने जीवन का आधार बनाते हुए अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए। प्रिंसिपल डाॅ. जयमाला यादव ने कॉलेज के नए छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए इस प्रोफेशन को दिल से अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जगदीप, बबीता ने कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया।