मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना : बिमला चौधरी

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत उपमंडल फर्रुखनगर में आज एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर...
गुरुग्राम में रविवार को फर्रुखनगर के नागरिक अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करतीं भाजपा विधायक विमला चौधरी। -हप्र
Advertisement

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत उपमंडल फर्रुखनगर में आज एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

विधायक बिमला चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दिशानिर्देशन में गांवों में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग, स्थानीय प्रशासन तथा शिविर में सहयोग देने वाले सभी सामाजिक संगठनों की भी सराहना की।

Advertisement

प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा मलिक ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य जांच मेला बेहद ही सफल रहा। मेले में कुल 786 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाओं का फायदा उठाया, जिसमें से आयुष विभाग में आए मरीजों की संख्या 180 रही व 20 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. जयप्रकाश राजलिवाल, पीजीआई चंडीगढ़ से आए प्रो. जिमिल साह आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments