Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सही पैरवी कर तोड़फोड़ रुकवाये सरकार

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र) अवैध निर्माण और अतिक्रमण के चलते अनंगपुर गांव में नगर निगम की तोड़फोड़ कार्रवाई को देखते हुये शुक्रवार को फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा एवं यूपी के कई दिग्गज गुर्जर नेता गांव अनंगपुर स्थित कांत एनक्लेव में जयवीर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र)

अवैध निर्माण और अतिक्रमण के चलते अनंगपुर गांव में नगर निगम की तोड़फोड़ कार्रवाई को देखते हुये शुक्रवार को फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा एवं यूपी के कई दिग्गज गुर्जर नेता गांव अनंगपुर स्थित कांत एनक्लेव में जयवीर भड़ाना के निवास पर एकत्रित हुए। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अनंगपुर गांव 1500 साल से बसा हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सूरजकुंड मेला इस गांव की पहचान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सही तरीके से पैरवी नहीं की और जो तथ्य पेश किए हैं, वो गलत पेश किए हैं और बदनियत से पहले बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस और उसके बाद लोगों के घरों को तोड़ा गया। विजय प्रताप ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आश्वासन के बावजूद भी गांव में जेसीबी आ जाती है। लोग सोकर भी नहीं उठे थे कि गैर कानूनी रूप से मकान तोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मांग की है कि जो गांव में तोड़फोड़ हुई है उसका मुआवजा दिलवाने की घोषणा करें और सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से सही तथ्य रखवाकर ये तोड़फोड़ कार्रवाई बंद कराएं। उन्होंने कहा कि नहीं तो अगले रविवार यानि 13 जुलाई को गांव अनंगपुर में देश की बड़ी महापंचायत होगी, जिसमें देशभर से लोग जुटेंगे। इस महापंचायत में कांग्रेस के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे। 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत अपने आप में नया इतिहास रचेगी। इस मौके पर विरजेश भाटी, डॉ जतन, विकाश भाटी, आलोक नागर, रोहताश बेदी, विजय खटाना पार्षद सोहना मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×