20 सप्ताह से धरने पर बैठे किसानों की करोड़ों बीमा राशि दिलाए सरकार : रणसिंह मान
चरखी दादरी में पूर्व सीपीएस व कांग्रेस नेता रण सिंह मान ने कहा कि सीएम नायब सैनी का यह बयान कि जिन किसानों को वास्तविक रूप से नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द मुआवजा मिले एक भुलावा है। सीएम को वो...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में शुक्रवार को किसानों के धरने को संबोधित करते पूर्व सीपीएस रणसिंह मान। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी में पूर्व सीपीएस व कांग्रेस नेता रण सिंह मान ने कहा कि सीएम नायब सैनी का यह बयान कि जिन किसानों को वास्तविक रूप से नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द मुआवजा मिले एक भुलावा है। सीएम को वो पटवारी तो दिख गये जिन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर गलत फोटो डाली पर चंडीगढ़ मुख्यालय में बैठे वो अधिकारी नहीं दिखे जिनकी कृपा से फसल बीमा कंपनी किसानों का करोड़ों रुपए डकार कर भाग गई। यदि सरकार को किसानों की वाकई कोई चिन्ता है तो भिवानी, लोहारू और बाढड़ा में 20 सप्ताह से धरने पर बैठे किसानों की तत्काल सुध लेनी चाहिए।
Advertisement
रणसिंह मान शुक्रवार को बाढड़ा में चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने किसानों के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि दादरी क्षेत्र मे रबी फसल को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की कृषि व राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन डीसी मुनेश शर्मा की रिपोर्ट को नकार कर उच्च अधिकारियों ने अधिकतर गांवों में नुकसान को 0 से 24 प्रतिशत ही दर्शा दिया। जिससे अनेक हकदार किसान मुआवजे से वंचित रह गए। उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि दोनों मामलों का संज्ञान लेना लें और दोषी बीमा कम्पनी व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Advertisement
