प्रदेश में छात्र संघ चुनाव तुरंत बहाल करे सरकार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसी) के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राहुल झांसला यादव ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल से मुलाकात की। इस दौरान प्रदीप नरवाल ने राहुल झांसला यादव को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रदीप नरवाल ने राहुल की जीत को केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे छात्र समुदाय, किसानों और मजदूर परिवारों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत छात्रों के उस विश्वास का प्रतीक है जो उन्होंने लोकतंत्र और एनएसयूआई के संघर्ष पर जताया है। एनएसयूआई हमेशा छात्रों, किसानों और मजदूरों की आवाज बनी रहेगी और हर संघर्ष की लड़ाई में सबसे आगे खड़ी रहेगी। प्रदीप नरवाल ने सरकार से हरियाणा में छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए हैं उसी तरह हरियाणा में भी छात्रों को अपनी बात रखने और राजनीति में आने का अवसर मिलना चाहिए।
इस मौके पर एनएसयूआई नेशनल कोऑर्डिनेटर लक्ष्यजीत ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए छात्रों की भागीदारी बेहद जरूरी है और हरियाणा के युवा इस अधिकार को पानी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राहुल की जीत को दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र और किसान-मजदूर परिवारों की जीत बताया। इस दौरान हरियाणा एनएसयूआई के अध्यक्ष अविनाश यादव और एनएसयूआई सचिव सौरव यादव मौजूद थे।