सरकार सीबीआई से जांच करवाकर दोषियों को दे कड़ी सजा : राजबीर फरटिया
आईपीएस अधिकारी सुसाइड मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा की गई आत्महत्या की परिस्थितियों व इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आज भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी भिवानी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा और वरिष्ठ नेता घंटाघर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक सडक़ पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस आक्रोश प्रदर्शन की अगुवाई लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजबीर सिंह फरटिया व भिवानी शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने की।
विधायक फरटिया ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की विफलता का प्रतीक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि जब एक आईपीएस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच तत्काल करानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिले।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने कहा कि पार्टी हर स्तर पर न्याय की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कई मांगें रखी गईं।