Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

20 लाख रुपये से कुकडौला के सरकारी स्कूल का होगा कायाकल्प, मेयर ने किया भूमि पूजन

मानेसर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गांव कुकडौला के सरकारी स्कूल का कायाकल्प जल्द ही होने जा रहा है। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बृहस्पतिवार को होंडा कंपनी के सहयोग से शुरू हो रहे विकास कार्यों का भूमि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के गांव कुकड़ोला में स्कूल में होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन करतीं मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर। -हप्र
Advertisement
मानेसर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गांव कुकडौला के सरकारी स्कूल का कायाकल्प जल्द ही होने जा रहा है। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बृहस्पतिवार को होंडा कंपनी के सहयोग से शुरू हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कंपनी अपने सीएसआर फंड के तहत इस परियोजना पर करीब 20 लाख रुपये खर्च करेगी।

मेयर ने बताया कि इस राशि से स्कूल में एक नया कमरा बनाया जाएगा, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण होगा, मुख्य गेट को नया रूप दिया जाएगा और परिसर में टाइल्स बिछाई जाएंगी। इसके साथ ही भवन की रंगाई-पुताई और वर्षा जल संचयन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग पिट भी तैयार किया जाएगा।

Advertisement

इन कार्यों के पूरा होने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिलेगा, साथ ही स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। मेयर ने कहा कि होंडा कंपनी नगर निगम के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास में सराहनीय योगदान दे रही है।

Advertisement

इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र, रविंद्र यादव, प्रदीप शर्मा, कृष्ण जैन, प्रवीन कुमार, जयपाल कुमार, होंडा के सीनियर डायरेक्टर विनय ढींगरा, सीएसआर प्रमुख राजीव तनेजा, संदीप कुमार, कमल यादव समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×