संत-महापुरुषों के विचार जन-जन तक पहुंचा रही सरकार : घनश्याम सर्राफ
भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय समारोह
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत-महापुरुषों के विचारों को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। घनश्याम सर्राफ भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान डीसी साहिल गुप्ता और एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि संत-महापुरुषों ने समाज को सही दिशा देने का काम किया है। सरकार ने दूरगामी सोच के तहत संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत-महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। इससे समाज में समरसता की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि हमें संत-महापुरुषों की जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलने की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि संत-महापुरुषों के विचार हमारी सोच को सकारात्मक बनाते हैं। भगवान वाल्मीकि ने भी रामायण के माध्यम से संयम के साथ काम करने का संदेश दिया। इसके साथ ही सही रास्ते पर चलने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम को हरियाणा अनुसूचित आयोग के वाईस चेयरमैन बिजेंद्र बडग़ुज्जर, शिक्षाविद डॉ. मुरलीधर शास्त्री, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ठॉ. विक्रम सिंह, करनैल बागड़ी, एडवोकेट अशोक बिधलान व रमेश सैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आईसीए वीरेंद्र संडवा ने किया।
कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से दलबीर व उसकी भजन मंडली ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य चैकअप शिविर भी लगाया गया।