संत-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचा रही सरकार : रामचंद्र जांगड़ा
भगवान विश्वकर्मा महाकुम्भ का दिया न्योता
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने देवकरण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा 17 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय भगवान विश्वकर्मा महाकुम्भ (जयंती समारोह) में आने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ भाजपा नेता दिनेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी व पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा उपस्थित रहे।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार संत महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा केवल शिल्प और कला के देवता ही नहीं, बल्कि मेहनतकश समाज के प्रेरणा स्रोत भी हैं। ऐसे महापुरुषों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में रोहतक में होने वाले भगवान विश्वकर्मा महाकुंभ में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा की जयंती को ऐतिहासिक बनाएं।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने समाज को एकता, मेहनत और सृजनशीलता का संदेश दिया। न.प. चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्षत राम अहलावत, दिनेश शेखावत, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, समाजसेवी रमेश राठी, मनोनीत पार्षद अमित कौशिक, राजबाला, भीम प्रणामी, परविंद्र जांगड़ा, प्रवीन जांगड़ा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा, मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग व डा. ओमबीर राठी, सहित अन्य मौजूद रहे।