बढ़ते अपराध को लेकर सरकार नहीं गंभीर, हर वर्ग परेशान : मंजीत कन्हेली
इनेलो प्रदेश सचिव ने की डीजीपी सुसाइड मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
इनेलो के प्रदेश सचिव मंजीत कन्हेली ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा से मुलाकात की और प्रदेश के कथित बिगड़ते हालातों बारे विचार-विमर्श किया। कन्हेली ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। आज हर वर्ग भय के साये में जीने पर मजबूर है। प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जिस दिन हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बलात्कार जैसी संगीन वारदात न होती हो, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि डीजीपी पूरण कुमार द्वारा सुसाइड मामला गंभीर जांच का विषय है और सरकार को बिना देरी किए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करनी चाहिए। मंजीत कन्हेली ने कहा कि जब एक सीनियर अधिकारी को न्याय नहीं मिलेगा तो प्रदेश की जनता को सरकार से न्याय की क्या उम्मीद हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी खेतों से बाढ़ का पानी नहीं निकला है, जिसके चलते किसान परेशान व हताश है और मुख्यमंत्री विदेशी दौरे कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर 15 अक्तूबर तक सरकार ने खेतों से पानी निकालने का उचित प्रबंध नहीं किया और किसानों को बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया तो इनेलो पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का अब कोई जनाधार नहीं बचा है और पिता पुत्र की पोल प्रदेश की जनता के सामने खुल चुकी है।