मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहर की तर्ज पर गांवों का विकास करवा रही सरकार : सांसद धर्मबीर सिंह

कहा- मोदी सरकार ने उठाए विशेष कदम
Advertisement

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि हमारे देश के ग्रामीण इलाकों को अधिक से अधिक विकसित किया जाए, यहां सभी मूलभुत सुविधाओं को पहुंचाया जाए, साथ ही अधिक से अधिक परियोजनाएं इन क्षेत्रों में लागू करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। इससे कि ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक विकास हो तथा इसके माध्यम से प्रतिभा पलायन को रोका जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इस दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं, जिसका लाभ सीधे तौर पर पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा। सांसद लगातार अपने पूरे संसदीय क्षेत्रों में खास कर ग्रामीण इलाकों में इन दिनों विशेष जनसंपर्क अभियान पर हैं, इसके तहत वे गांवों में पहुंच कर लगातार नागरिकों से मिलते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए कदम उठा रहे हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में सांसद धर्मबीर सिंह आज सिवानी क्षेत्र के बड़वा में पहुंचे व लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव में नवनिर्मित फिरनी का उद्घाटन किया इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बिजली विभाग, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।

भिवानी में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों को संबोधित करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र

 

Advertisement