सरकार गांवों का विकास शहरी तर्ज पर कराने को कृतसंकल्प : दिनेश कौशिक
बहादुरगढ़, 27 फरवरी (निस) लोहारहेड़ी के सरपंच अश्वनी के साथ काफी ग्रामीण वीरवार को भाजपा नेता दिनेश कौशिक के कार्यालय पर पहुंचे और विकास कार्यों संबंध में एस्टीमेट तैयार करवाए जाने पर उनका आभार जताया और बुके भेंट कर उनका...
बहादुरगढ़, 27 फरवरी (निस)
लोहारहेड़ी के सरपंच अश्वनी के साथ काफी ग्रामीण वीरवार को भाजपा नेता दिनेश कौशिक के कार्यालय पर पहुंचे और विकास कार्यों संबंध में एस्टीमेट तैयार करवाए जाने पर उनका आभार जताया और बुके भेंट कर उनका सम्मान भी किया।
दिनेश कौशिक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जो भी गांवों की जनसमस्याएं हैं उनके समाधान करवाने को लेकर वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरी तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार हर उचित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी गई मांगों को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। दिनेश कौशिक से मुलाकात करने वालों में पूर्व सरपंच सुरेंद्र, रणबीर सिंह, हवा सिंह, कर्मबीर, सुरेंद्र, देवेंद्र, दयानंद, रामफल, सतपाल, रोनक, सुरजीत, महेंद्र सिंह, कप्तान व जगबीर सहित अन्य मौजूद रहे।

