प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना लक्ष्य : सतीश खोला
परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डाॅ. सतीश खोला ने बुधवार को अपने कार्यालय पर जन समस्याएं सुनते हुए बताया कि सरकार की अनेक पहल नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह स्वयं पोर्टलों के माध्यम से आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
डाॅ. खोला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है। अब नागरिक बिना किसी बिचौलिये की सहायता के स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा डिजिटल पारदर्शिता को बढ़ावा देने और नागरिकों की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए गए हैं। इन पोर्टलों के माध्यम से हरियाणा के नागरिक अब किसी भी सरकारी योजना में पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इससे न केवल बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी बल्कि भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
