परलोक में भी मिलता है पुण्य कर्मों का फल : पवन बाछोदिया
नारनौल, 5 जून (निस)
‘एक पेड मां के नाम’ मुहिम के अंतर्गत आज जन सेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया ने जनपद के कस्बा अटेली स्थित जे एम आर आर सी इंस्टीट्यूट में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पवन बाछोदिया ने कहा कि पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने और अच्छी सांस लेने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि आज जिस प्रकार से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है वह आने वाले भविष्य के लिए ख़तरा बन सकती है।
उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाना ही नहीं है बल्कि जब तक वह बड़ा नहीं हो जाता उसकी देखभाल भी करनी है। बाछोदिया ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में अच्छे कार्य करना चाहिए जिससे कि उसका जीवन सफल बन सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य द्वारा किए गए पुण्य कर्मों का फल परलोक में भी मिलता है।
इस अवसर पर जिला पार्षद अजीत सिंह तंवर, नगरपालिका की पूर्व वाइस चेयरमैन स्नेह लता, नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राजेश यादव, नगर पार्षद अशोक जांगड़ा व युविक बाछोदिया (गब्बू) के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।