सेटरिंग की प्लेट चोरी का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
थाना माडल टाउन पुलिस ने सेटरिंग की प्लेट चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला रामपुर के गांव लखीमपुर निवासी मोहम्मद शाकिर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला उतम नगर रेवाड़ी निवासी गणेशी लाल ने अपनी शिकायत में बताया था की वह रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी स्थित एलिगेंट सिटी मे बतौर सिक्योरिटी अधिकारी तैनात है। दिनांक 27 फरवरी 2022 की रात को कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति एलिगेंट सिटी के झुग्गी एरिया से 22 सेटरिंग की प्लेट चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी राशिद खान, शिवम उर्फ शिवा व राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सेटरिंग की प्लेटो को बरामद कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला रामपुर के गांव लखीमपुर निवासी मोहम्मद शाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज
दिया है।