Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वन विभाग का 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा : मूलचंद शर्मा

विधायक बोले- स्कूलों में अभी तक किए गए पौधारोपण की कि जाएगी समीक्षा बैठक विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बल्लभगढ़ में 15000 पौधे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विधायक बोले- स्कूलों में अभी तक किए गए पौधारोपण की कि जाएगी समीक्षा बैठक

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बल्लभगढ़ में 15000 पौधे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद भी अपने 8 हजार पौधे लगाने के कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कल सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं ताकि आने वाली पीढियां को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इसमें पूरी रिपोर्ट भी स्कूलों से ली जाएगी कि वहां पर अभी तक कितने पौधे लगाए गए। विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों के साथ मिलकर बड़, पीपल, पिल्कन जैसे छायादार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के किसी भी सडक़ सेक्टर ग्रीन बेल्ट इत्यादि में पेड़ों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इस मौके पर मनोनीत पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश, सुषमा यादव, नंदकिशोर वैष्णव, सतवीर वैष्णव, सुखवीर शर्मा, सोमदत्त, विनोद मलेरना सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×