बाप-बेटे की खुली चुकी है पोल, भाजपा का भी चेहरा बेनकाब : अभय चौटाला
इनेलो की प्रदेश स्तरीय बैठक
इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की पोल खुल चुकी है और भाजपा का भी चेहरा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से बाप-बेटे को नींद तक नहीं आती है, जबकि भाजपा ने प्रदेश में भाईचारे को तोड़ने का काम किया है। अभय चौटाला ने कहा कि जिनका राजनीति में कोई जनाधार नहीं बचा है, अब वहीं लोग परिवार एकजुट होने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं करेंगी।
इनेलो सुप्रीमो मंगलवार को रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनेलो का संगठन मजबूत है और संगठन की ताकत क्या होती है यह हाल ही में हुई ताऊ देवीलाल के सम्मान समारोह में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस रैली की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने सफल समारोह के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
खेतों से पानी निकासी के लिए दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
साथ ही चार प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से बैठक में पास हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गांव गांव जाकर लोगों से मिलें और पता करें कि किस किस गांव में जलभराव है और सरकार द्वारा पानी निकासी के क्या प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया कि अगर खेतों से बरसात का पानी नहीं निकाला गया और बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया तो इनेलो पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरने पर मजबूर होगी।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा, जजपा व कांग्रेस छोड़कर कई लोगों ने इनेलो का दामन भी थामा।
इस मौके पर इनेलो युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला, शेर सिंह बडशामी, सुनेना चौटाला, तनुजा कश्यप, उमेद लौहान, प्रकाश भारती, महेन्द्र सिंह मलिक, आरएस चौधरी, बलवान सुहाग, कैप्टन इन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह ढुल, बलवंत मायना, नफे सिंह लाहली, राकेश सहगल, कृष्ण कौशिक सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।