ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले सैनिक का परिवार सम्मानित
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गुवानी में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ में कार्यरत इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के परिवार को सम्मान दिया गया।
जम्मू कश्मीर के सांबा में आतंकवादियों, पाकिस्तान सैनिकों को अपने साथियों के साथ बड़ी बहादुरी से मार गिराते हुए जांबाज़ी का परिचय देने वाले सैनिक सुधीर के माता-पिता को विधायक ने सम्मानित किया। विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सुधीर कुमार ने न केवल अपना गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है अपितु प्रदेश व देश का नाम भी दुश्मनों से लड़ाई लड़कर उनके इरादों को नाकाम करने के कारण रोशन किया है। विधायक ने इस अवसर पर गांव में तीन सड़कों, एक हाल एवं पानी की टंकी का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में गांव गुवानी में करोड़ों के विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं। भविष्य में यह विकास रूपी गाड़ी निरंतर चालू रहेगी। विकास को लेकर गांव में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों को लेकर पूरे नारनौल विधानसभा क्षेत्र में ही जाल बिछाया जा रहा है एक गांव से दूसरे गांव को सड़क मार्गों से जोड़ने का कार्य बड़े तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुरा की उत्तर साइड से नारनौल महेंद्रगढ़ रोड को जोड़ने वाले 66 फुट के रास्ते सहित विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए सड़कों को जल्द ही बनाया जाएगा। जिनका प्रशासनिक कार्य अंतिम चरण में है।