फौजी के पिता की हत्या में गिरफ्तार आरोपी के परिजन एसपी से मिले
रेवाड़ी, 13 जून (हप्र)
गांव भाकली के फौजी पवन के पिता बिरेन्द्र की 8 जून की रात को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से एक आरोपी के परिजनों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि नामजद व गिरफ्तार आरोपी कुलदीप का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। कुलदीप की मां कुसुम व परिजनों ने एसपी को बताया कि उसके बेटे कुलदीप व दूसरे आरोपी राहुल उर्फ सीडी को फंसाया गया है। जबकि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ये दोनों निहत्थे थे और हमले में शामिल नहीं थे। उन्होंने एसपी से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गिरफ्तार राहुल व कुलदीप को न्याय प्रदान करने की गुहार लगाई है।
बता दें कि 8 जून की रात को फौजी पवन को उसका पिता बिरेन्द्र कोसली रेलवे स्टेशन पर छोडक़र जब घर लौटा तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने राहुल उर्फ सीडी, कुलदीप, भरत, दीपक, विनय व राहुल उर्फ बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया था।