मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांवों में लग रहे ओपन जिम का सामान महंगा, घटिया स्तर का

पूर्व पार्षद देवेश कुमार का आरोप
Advertisement

विधायक आदर्श योजना के तहत लगाए जा रहे ओपन जिम में करोड़ों के घोटाले से सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के पुत्र व पूर्व पार्षद देवेश कुमार ने ये आरोप लगाया और बताया कि होडल ब्लॉक में स्थित पंचायतों में विधायक आदर्श ग्रामीण योजना के तहत गांवों में ओपन जिम लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में लगाए जाने वाले इन जिम को सरपंच द्वारा नहीं लगवाकर सीधे ही एक फर्म द्वारा लगवाया जा रहा है। इन जिम को लगाने का ठेका होडल के विधायक द्वारा अपने एक चहेते की फर्म को दिया गया है। इनके द्वारा इन जिम को लगाने की कीमत एक ग्राम पंचायत से 5 लाख 63 हजार रूपए की ली जा रही है,जबकि बाजार में इसकी कीमत आधी भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी के तहत ही होडल विधानसभा क्षेत्र के भिडूकी, डराना, जटौली, वासंवा, खंाबी, हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय, मरौली, सेवली, लेाहिना आदि गावों में ओपन जिम को लगाया गया है। देवेश कुमार ने आरेाप लगाते हुए कहा कि जिम का सारा ही सामान घटिया क्वालटी का है । उन्होंने प्रदेश सरकार से इन जिम के सामान की गुणवत्ता की जांच करवाने और इनके भुगतान का राशि की भी जांच कराने की मांग की है ताकि इस घोटाले का पता लगाकर विधायक व ठेके को लेने वाली फर्म की संलिप्तता का पर्दाफाश हो सके।

Advertisement
Advertisement