कर्मचारी एसोसिएशन ने विधायक घनश्याम को सौंपा मांगों का ज्ञापन
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की एक जिला स्तरीय कन्वेंशन राजपूत धर्मशाला में हुई। कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला प्रधान रविन्द्र धोनी ने की व संचालन नरेश श्योराण ने किया। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य प्रधान शर्मीला व सुपरवाइजर संघ के राज्य प्रधान राममेहर वर्मा मौजूद रहे। जिला कनवेंशन को संबोधित करते हुए शर्मिला देवी न कहा कि बहुउद्देश्यीय वर्ग की कई जायज मांगें कई सालों से लंबित हैं, जिसके लिये एसोसिएशन लगातार बातचीत कर रही है, लेकिन अब कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे रहा है। अब आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। फिर भी एसोसिएशन जिला कन्वेंशन के माध्यम से प्रदेश भर के विधायकों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेगी। यदि सरकार आंदोलन को मजबूर करेगी तो स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ अपनी सक्रिय भागीदारी देकर आंदोलन को निर्णायक बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगा। आज की कन्वेन्शन के बाद बहुउद्देश्यीय वर्ग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा। बहुउद्देश्यीय वर्ग की मुख्य मांगे समाप्त पदों को बहाल करवाना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू (एफ) का वेतनमान नियमित के बराबर 4200 ग्रेड पे व ड्रेस व अन्य अलाउंस लागू करवाना शामिल हैं। आज की कन्वेन्शन में महासचिव सहदेव आर्य सांगवान, उप प्रधान सुरेश कटारिया, उप प्रधान सुदेश रानी, राज्य कमेटी सदस्य बबिता, पूर्व महासचिव हरिनिवास, चंचल समेत बहुउद्देश्यीय वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया।