ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में रद्द की 515 निजी स्कूलों की मान्यता

सुशील शर्मा/निस लोहारू, 23 मई शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 515 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी की है। पुरानी अस्थाई मान्यता के आधार पर ये स्कूल फाइल के मुताबिक बंद हो चुके थे, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत करके...
Advertisement

सुशील शर्मा/निस

लोहारू, 23 मई

Advertisement

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 515 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी की है। पुरानी अस्थाई मान्यता के आधार पर ये स्कूल फाइल के मुताबिक बंद हो चुके थे, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत करके स्कूल रजिस्टर में चला रहे थे। कई स्कूलों की मान्यता तो एक से अधिक हाथों में भी बिक चुकी थी। अकेले भिवानी जिले में ऐसे 30 स्कूल हैं। लोहारू खंड में भी तीन स्कूलों के नाम इस सूची में आए हैं। शुक्रवार को जारी इस सूची के अनुसार लोहारू खंड में लोहारू पब्लिक स्कूल, जनता स्कूल और सर्वोदय स्कूल फरटिया हैं। अधिकारियों ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट की थी कि ये तीनों ही स्कूल फाइल के मुताबिक अपनी वास्तविक जगह पर नहीं थे। वास्तविक मालिकों ने इन्हें बहुत पहले ही बंद कर दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने इन मान्यता को लाखों रुपयों में खरीदकर किराए की छोटी-मोटी जगहों पर स्थित प्ले स्कूलों में चलाना शुरू कर दिया था। पुरानी मान्यता के नाम पर ही शिक्षा अधिकारियों से मिलीभगत करके प्ले स्कूल वाले आठवीं तक भी कक्षाएं लगाते थे। बताया जाता है कि केवल रजिस्टर में चल रहे इन स्कूलों की मान्यता कई-कई बार लाखों रुपयों में बेची गई। दस वर्षों से यह खेल चला आ रहा था। अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभाग को पत्र लिखा जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जांच के बाद प्रदेश के ऐसे 515 स्कूलों की मान्यताएं रद्द कर दी। अब इन स्कूलों के एमआईएस पोर्टल पर आईडी पर भी रोक लगा दी गई है। इनके द्वारा जारी की एसएलसी की भी कोई मान्यता नहीं होगी।

Advertisement