ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिक्योरिटी कंपनी की वैन व कैश लेकर भागा चालक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)सिक्योरिटी कम्पनी की वैन में रखे कैश को गाड़ी सहित लेकर भागने वाले आरोपी चालक को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शंशाक शेखर निवासी ग्रेटर नोएडा, उत्तर...
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की गिरफ्त में सिक्योरिटी कंपनी की वैन व कैश लेकर भागने वाला चालक। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 29 मई (हप्र)सिक्योरिटी कम्पनी की वैन में रखे कैश को गाड़ी सहित लेकर भागने वाले आरोपी चालक को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शंशाक शेखर निवासी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश ने थाना सेक्टर 31 मे दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक सिक्योरिटी कंपनी में मैनेजर है। 19 मई की शाम उनकी रूट न-8120 की गाड़ी जो फरीदाबाद जाती है, उसका चालक मलकीत सिंह वैन में रखे कैश को लेकर गाड़ी सहित फरार हो गया। वैन में 18 अलग-अलग जगह कम्पनियों का कुल 27,32,750 रुपये कैश था। इस पर पुलिस थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक मलकीत निवासी गुरदासपुर (पंजाब) को पल्ला पुल एरिया से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि चालक जुआ खेलने का आदी है। इससे उस पर कर्जा हो चुका था अपने कर्जा को उतारने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने 10-15 दिन पहले ही कंपनी ज्वाइन की थी। आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement