मालिक की कार व 5 लाख लेकर भागा चालक यूपी से दबोचा
गांव जाडरा निवासी अशोक कुमार की कार और 5 लाख रुपये लेकर फरार हुआ उसका पूर्व चालक आकाश पुलिस द्वारा यूपी के हसनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। कार लावारिस हालत में मिली, जबकि नगदी गायब है। अशोक के...
Advertisement
गांव जाडरा निवासी अशोक कुमार की कार और 5 लाख रुपये लेकर फरार हुआ उसका पूर्व चालक आकाश पुलिस द्वारा यूपी के हसनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। कार लावारिस हालत में मिली, जबकि नगदी गायब है।
अशोक के अनुसार, आकाश पहले उसके पास चालक था, लेकिन तीन माह पहले नौकरी छोड़ चुका था। 22 अगस्त को वह अचानक भट्टे पर आया और मिलने के बाद चला गया। अगले दिन कार और नगदी गायब थी। फोन करने पर उसने लौटाने का आश्वासन दिया, पर नहीं आया। पुलिस जांच से पता चला कि वह दिल्ली होते हुए नोएडा पहुंचा। रास्ते में उसके चार चालान हुए और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर कई हादसे भी हुए थे।
Advertisement
Advertisement