ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिकअप के पंक्चर टायर को बदल रहे चालक को ट्रक ने कुचला

रेवाड़ी, 22 मई (हप्र) पंक्चर होने पर पिकअप का टायर बदल रहे चालक को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई और पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धारूहेड़ा थाना...
dainik logo
Advertisement
रेवाड़ी, 22 मई (हप्र)

पंक्चर होने पर पिकअप का टायर बदल रहे चालक को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई और पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सालाहेड़ी नूहं के अनवर ने कहा है कि बुधवार की रात को वह और चचेरा भाई मुसरफ अलग-अलग पिकअप में मुर्गा लेकर सतनाली महेन्द्रगढ़ से दिल्ली के चले थे। बृहस्पतिवार की अलसुबह 4 बजे जब वे धारूहेड़ा स्थित फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहे थे तो उसके भाई की पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। जब भाई टायर बदल रहा था तो जयपुर की तरफ आये तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पिकअप व मुसरफ को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मुसरफ की मौत हो गई और पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने कस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

Advertisement