बल्लभगढ़ में दो कॉलेजों का सपना होगा साकार
बल्लभगढ़, 11 जून (निस)
बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-23 में सरकारी कॉलेज निर्माण के लिए एचजीपीसीएल की 5 एकड़ भूमि को उच्च शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के ऐतिहासिक निर्णय पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि लगभग 18 महीने पहले, जब वे उच्चतर शिक्षा मंत्री थे, उन्होंने कॉलेज की नई इमारत के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि अभी इस कॉलेज की कक्षाएं खेड़ी गुजरान स्थित राजकीय महाविद्यालय में लगती हैं लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब सेक्टर 23 के अंदर बनने वाले इस कॉलेज में कक्षाएं लगेंगी और बेटा और बेटियां इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहे हैं और आज उसी का परिणाम है कि आजादी के 75 साल बाद बल्लभगढ़ विधानसभा में सेक्टर-2 में श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाद सेक्टर-23 में कोएजुकेशनल कॉलेज बनकर तैयार होगा। इससे आसपास के इलाके के लोगों को भी इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।
विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कॉलेज को मंजूरी दी थी लेकिन जमीन हस्तांतरण नहीं हो पाया था जो अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मंजूरी मिली है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का भी आभार व्यक्त किया है।