गेहूं के बदले डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को दिये रुपये
झज्जर में राशन डिपो पर एक अजब मामला सामने आया है। आरोप है कि डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को सरकार की ओर से भेजा गेहूं वितरित करने की बजाय उन्हें इसके बदले उनके हाथ में 15 रुपये किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और बदले में उनके हस्ताक्षर भी ले लिए। इस प्रकार की शिकायत 12 से भी ज्यादा कार्ड धारकों ने मीडिया के सामने की है और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग भी उठाई है। यह मामला झज्जर के वार्ड नम्बर-10 से सम्बंधित है। वार्ड नम्बर-10 के राशन डिपो में राशन वितरण का कार्य पिछले कई वर्षों से किया जाता है। डिपो होल्डर पर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वार्ड नम्बर-10 के लोगों ने की है। शिकायतकर्ता बिसन व अन्य का कहना है कि डिपो होल्डर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इस बार उसने उन्हें गेहूं देने की बजाय 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और उनके मशीन में अंगूठे लगवा लिए। मामले की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद के पति कमली सैनी भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी लोगों ने डिपो होल्डर पर इस प्रकार के आरोप लगाए। कमली सैनी का कहना था कि लंबे समय से उन्हें डिपो होल्डर की इस प्रकार की शिकायत मिल रही है। सभी लोग चाहते है कि इस मामले की जांच हो और आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ विभाग कार्यवाही करे। उधर इस मामले मेें खादय एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अजय राठी का कहना है कि सरकार द्वारा किसी भी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं के बदले पैसे दिए जाने के आदेश नहीं है। सरकार के आदेश केवल और केवल गेहूं वितरित करने के है। यदि ऐसा हुआ है तो यह सरासर गलत है। मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही साबित होने पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी।