युवक की मौत के बाद जागा विभाग, गोहाना रोड पर बनाया स्पीड ब्रेकर
जींद, 25 जून (हप्र)
गोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक रजत सिंगला की मौत के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और बुधवार को राजकीय महिला कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाना शुरू कर दिया। रजत की बाइक दो दिन पहले हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आ गई थी। गंभीर रूप से घायल रजत को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रजत मूल रूप से गांव किनाना का निवासी था और रोहतक रोड, जींद में परिवार के साथ रह रहा था। उसकी मौत पर अग्रवाल समाज के राजकुमार गोयल, सावर गर्ग, रामधन जैन व पवन बंसल ने गहरा शोक व्यक्त किया।
गोहाना रोड पर रोड सेफ्टी के मानकों की खुली अनदेखी हो रही है। कोर्ट परिसर से पुराने बस स्टैंड तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में 11 डिवाइडर कट बने हुए हैं। जबकि नियमों के अनुसार चार लेन सड़क पर इतने कट नहीं होने चाहिए।
लोक निर्माण विश्राम गृह, डीसी आवास, चक्की मोड़, महिला कॉलेज, पीजी कॉलेज, सिविल अस्पताल सहित 11 स्थानों पर कट बनाए गए हैं, जिससे यह रोड लगातार हादसों का कारण बन रही है। सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।