Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिता की बेइज्जती का बदला लेने को किया था डिलीवरी बॉय पर हमला

अपराध शाखा सेक्टर-40 द्वारा पकड़े गए पांच आरोपियों से पूछताछ में खुलासा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पड़ोसी के पिता की बेइज्जती करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला किया। जब वह बेसुध हो गया तो हमलावर उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बृहस्पतिवार काे बताया कि इस वारदात में सेक्टर-40 अपराध शाखा ने चार आरोपियों को काबू किया है। एक आरोपी को पहले पकड़ा जा चुका है। जानलेवा हमला करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों की पहचान शक्ति पार्क के रहने वाले रोहित उर्फ जिंदल, रेवाड़ी निवासी निकेश कुमार, शक्ति पार्क निवासी रोहित राघव व एटा उत्तर प्रदेश अनिकेत उर्फ मोंटी के रूप में हुई। पुलिस ने एक आरोपी योगेश उर्फ निक्कू को भी इनसे पहले गिरफ्तार किया था।

Advertisement

आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पीडि़त और आरोपी पड़ोस में रहते हैं। एक-दूसरे को जानते हैं। पीडि़त की पिछले दिनों हुए झगड़े के दौरान रोहित उर्फ जिंदल से गाली-गलौज हो गई थी। इस दौरान रोहित उर्फ जिंदल के पिता भी बीच-बचाव के लिए आए तो पीडि़त अभिषेक ने रोहित उर्फ जिंदल के पिता को भी गालियां दी थी। इसकी रंजिश रखते हुए ही रोहित उर्फ जिंदल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि गत सप्ताह सेक्टर-10 मार्केट में बिग बास्केट के डिलीवरी बॉय को घेरकर कार सवार कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा था। घायल अभिषेक के भाई रितेश ने पुलिस को बताया कि वे दोनों भाई बिग बास्केट कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं। सोमवार को अभिषेक सामान की डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान सेक्टर-10 के पास जब वह पहुंचा तो एक कार में सवार चार-पांच युवक उतरे। उनके हाथों में लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी भी थी। उन्होंने तुरंत ही अभिषेक पर हमला करना शुरू कर दिया। हमलावर युवकों ने अभिषेक की हत्या करने का प्रयास किया। उस पर बुरी तरह से हमला किया गया। हमले की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अभिषेक के हाथ, पैर, सिर, पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। अभिषेक के बेहोश होकर गिर जाने पर आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। घायल अभिषेक को तुरंत मानेसर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक अभिषेक के शरीर पर कुल्हाड़ी के गहरे घाव हैं। हाथ बुरी तरह से टूटा हुआ है। शरीर पर और भी कई जगह गहरी चोटें हैं। उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों तक पहुंच गई।

Advertisement
×