मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महासंगठन के शिष्टमंडल ने ली नूंह घटना की जानकारी

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र) नूंह घटना के संबंध में पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम एवं पंचनद समारक ट्रस्ट, गुरुग्राम की बैठक गीता भवन (गुरुग्राम) में महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव, बोध राज सीकरी की अध्यक्षता में हुई थी। इसके बाद एक शिष्टमंडल...
गुरुग्राम में मंगलवार को बैठक करते पंजाबी बिरादरी महासभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)

नूंह घटना के संबंध में पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम एवं पंचनद समारक ट्रस्ट, गुरुग्राम की बैठक गीता भवन (गुरुग्राम) में महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव, बोध राज सीकरी की अध्यक्षता में हुई थी। इसके बाद एक शिष्टमंडल राम किशन गांधी और सुरिंदर खुल्लर की अध्यक्षता में नूंह गया। इसमें डॉक्टर वेद पाहवा, रवि मनोचा, सुभाष गांधी, रमेश मुंजाल, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, सोहना से गुलशन आहूजा, अशोक नासा एवं मनमोहन चावला शामिल रहे। शिष्टमंडल गुलशन आहूजा के साथ सोहना में जहां दंगे हुए थे वहां लोगों से मिला। उसके बाद शिष्टमंडल नूंह पहुंचा मगर कर्फ्यू की वजह से पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने नलहड़ मंदिर न जाने की सलाह दी।

Advertisement

इसके बाद शिष्टमंडल ने नलहड़ मंदिर के अध्यक्ष गुरचरण सिंह से टेलीफोन पर स्थिति की जानकारी ली। उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments