Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गढ़ी सांपला किलोई को अपना गढ़ बताने वालों के दिन लद गए : अरविंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री बोले-कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ बढ़ रहा देश

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के गांव टिटौली में बुधवार को एक कार्यकर्ता के घर खाना खाते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई को अपना गढ़ बताने वालों के अब दिन लद गए हैं। आज कांग्रेस का प्रदेश में वजूद सिमटता जा रहा है। कांग्रेस ने जैसे-तैसे करके भानुमति का कुनबा तो जोड़ा, लेकिन उसमें भी आए दिन हो रही जूतम-पैजार को प्रदेश की जनता देख रही है। इससे साफ हो गया है कि कांग्रेसियों को प्रदेश से नहीं, अपने परिवार के हित से मतलब है।

बुधवार को सहकारिता मंत्री एवं गढ़ी सांपला किलोई प्रभारी डॉ. अरविंद शर्मा गांव टिटौली में कार्यकर्ता के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान आसपास के गांवों के ग्रामीणों से भी संवाद करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने उनकी समस्याओं का निदान करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का लाभ प्रदेश के हर गांव, हर शहर के लोगों बिना भेदभाव मिल रहा है, जिसकी बदौलत प्रदेश में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 घंटे संत कबीर कुटीर आवास के दरवाजे प्रत्येक हरियाणवीं की तकलीफ दूर करने के लिए खोले और बीते एक साल के अंदर विधानसभा चुनाव में किए गए संकल्पों में 48 संकल्पों को पूरा करके अपने जनसमर्पित इरादों को जाहिर

Advertisement

कर दिया।

Advertisement
×