पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 2 मई (हप्र) माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां गायत्री के निर्वाण दिवस पर 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने ध्वजारोहण...
Advertisement
रोहतक, 2 मई (हप्र)
माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां गायत्री के निर्वाण दिवस पर 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने ध्वजारोहण किया। मनीष ग्रोवर ने कहा कि आज जो सनातन धर्म बचा हुआ है वह भगवाधारी संत महात्मा और और सच्चे भक्तों की वजह से बचा हुआ है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर आतंकी हमले पर कहा कि जैसा कि वहां पर आतंकवादियों ने हिंदुओं को मौत के घाट उतारा है इसका बदला हर हाल में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा व आतंकवादी किसी भी बिल में छुपे हों उन्हें हमारी फौज और सरकार ऐसी मौत देगी कि वह दोबारा ऐसा जघन्य कांड कभी नहीं कर पाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×