राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा इनामी गौतस्कर गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। टीम के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि आरोपी उटावड़ निवासी कादिर को उटावड़-घुडावली रोड पर जाते...
Advertisement
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने इनामी गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। टीम के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि आरोपी उटावड़ निवासी कादिर को उटावड़-घुडावली रोड पर जाते समय अरेस्ट किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग पुलिस थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, गोकशी, चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। राजस्थान पुलिस ने 2019 और 2022 के गोकशी के 2 मामलों में आरोपी पर एक-एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी पिछले 5 सालों से राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उटावड़ थाने में एक और मामला दर्ज कर लिया है और राजस्थान पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
Advertisement
Advertisement