Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवाओं की सहभागिता से मजबूत हो रहा देश का एकता संकल्प : कृष्ण पाल

मंत्री व विधायक के नेतृत्व में बल्लभगढ़ में निकाली एकता पदयात्रा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मंगलवार को आयोजित रन फॉर यूनिटी मार्च में भाग लेते मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री विधायक मूलचंद शर्मा व विधायक सतीश फागना। -हप्र
Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में चल रहे पदयात्रा अभियान के तहत मंगलवार को बल्लभगढ़ में एकता और सद्भावना को समर्पित भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। एकता पदयात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व बल्लभगढ़ के विधायक व पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया। उनके साथ एनआईटी विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ से भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर व महिला जिला अध्यक्ष ममता राघव सम्मिलित रहीं। यह पदयात्रा सेक्टर-3, रॉयल फार्म जाट धर्मशाला के निकट से तिगांव रोड होते हुए अटल ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ तक पहुंची।

मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 25 दिसंबर तक देश के हर लोकसभा क्षेत्र व जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं। युवाओं की सहभागिता से देश का एकता संकल्प मजबूत हो रहा हे। सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए गुर्जर ने कहा कि वल्लभभाई ने देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह स्पष्ट संकल्प है कि जब भारत 2047 में आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा होगा।

Advertisement

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूरे देश और विश्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सम्मान के साथ मनाई जा रही है। देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का महान कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत के सभी युवाओं को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दीं। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने विशेष रूप से सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता और संगठन के कार्य को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है। राष्ट्रनिर्माण की इस विरासत को सुरक्षित रखना और आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीत पर नृत्य की प्रस्तुति और योगासन का प्रदर्शन किया गया। एकता मार्च में एसडीएम मयंक भारद्वाज के अलावा सभी पार्षद व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×