श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमेशा याद रखेंगे देशवासी : विधायक मदान
सोनीपत, 23 जून (हप्र)विधायक निखिल मदान ने उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अतुलनीय साहस और पुरुषार्थ का परिचय दिया। उनका अमूल्य योगदान और बलिदान हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा। विधायक मदान ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर महाराजा अग्रसेन मंडल और भगवान विश्वकर्मा मंडल में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक निखिल मदान सोनीपत विधानसभा के भगवान विश्वकर्मा मंडल के बूथ नंबर 34 पर महलाना रोड पहुंचे जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और विचारक थे जिन्हें नमन करते हुए भी गर्व की अनुभूति होती है।
इस मौके पर पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भगवान विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महाराजा अग्रसेन मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी, होशियार सिंह सैनी, राम तीरथ, ईश्वर थानेदार, अरविंद गौतम, प्रेम शर्मा, प्रवीण सिसोदिया, विजय वर्मा,रामपत उपाध्याय व कुलदीप वत्स मौजूद रहे।