ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश एकजुटता से देगा कायराना हमले का जवाब : दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर, 25 अप्रैल (हप्र) पहलगाम में आतंकी घटना पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि देश का दुश्मन यह कतई न समझें कि इस प्रकार कायराना हमलाकर वह किसी बिल में जाकर छिप जाएगा। देश इसका जवाब देने में...
झज्जर में शुक्रवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेते सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 25 अप्रैल (हप्र)

पहलगाम में आतंकी घटना पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि देश का दुश्मन यह कतई न समझें कि इस प्रकार कायराना हमलाकर वह किसी बिल में जाकर छिप जाएगा। देश इसका जवाब देने में सक्षम है और इसका जवाब बखूबी दिया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिए जाने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार से वह अपेक्षा करते है कि वह इस मामले में कठोर कदम उठाएगी। पूरे प्रकरण पर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और पूरा देश अपनी एकजुटता से इस कायराना हमले का जवाब दुश्मन को देगा। पूरे मामले में सभी की नीयत और नीति अच्छी है और वह भी अपेक्षा करते हैं कि सरकार इस घटना का जवाब देने में जो भी दायित्व बनता है, उसका पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा। पहलगाम में जान गंवाने वाले सभी लोग शहीद थे और उन्हें यदि शहीद कहां जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। निहत्थे लोगों पर हमला किसी घिनौने अपराध से कतई कम नहीं है।

Advertisement

 

Advertisement