Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश खेलों में बढ़ रहा आगे : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शुक्रवार को पलवल में आयोजित नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप समारोह में मंचासीन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक हरेन्द्र रामरतन, पूर्व विधायक दीपक मंगला, डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ व अन्य।-हप्र
Advertisement

पलवल में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार खेलों को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सकें और आगे बढ़ सकें। खेल मेडल जीतने का ही नहीं बल्कि दिलों को जीतने का भी माध्यम है। राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीनियर वर्ग की हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीमों का विधिवत् मैच शुरू भी करवाया वहीं ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

डीसी हरीश कुमार ने किया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत

कार्यक्रम में जिला के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का जहां जिला प्रशासन की ओर से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, वहीं एसडीएम ज्योति ने होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन व नगराधीश अप्रतिम सिंह ने पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला का स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर परिषद केे चेयरमैन डॉ. यशपाल, ब्लॉक समिति की चेयरमैन के प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, किसान मोर्चा गुरुग्राम के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, यागेन्द्र सहरावत, एसपी वरूण सिंगला व पूर्व विधायक केहर सिंह रावत भी मौजूद थे।

नेताओं ने जताया सीएम और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार

इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला व होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन ने पलवल व होडल में विकास कार्यों के लिए कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हरियाणा की टीम ने आंध्र प्रदेश व गुजरात को दी मात

पलवल में आयोजित चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पुरुष खिलाडियों की प्रतियोगिता में केरल व झारखंड के मुकाबले में केरल विजेता रही जबकि चंडीगढ़ व तमिलनाडू के मैच में दोनों टीमें बराबरी पर छूटीं, वहीं दिल्ली व तमिलनाडू के मैच में दिल्ली विजेता रही। इसके अलावा चंडीगढ़ व हिमाचल के बीच मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम विजेता रही तथा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के मैच में महाराष्ट की टीम विजयी रही। छत्तीसगढ़ व असम के मैच में छत्तीसगढ़ विजयी रहा। हरियाणा व आंध्र प्रदेश के मैच में हरियाणा विजेता रही। वहीं महाराष्ट्र व ओडिशा में महाराष्ट्र विजेता रही। छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड मैच में उत्तराखंड विजेता रही। राजस्थान व पश्चिम बंगाल में राजस्थान विजेता रही। पंजाब व कर्नाटक के मैच में पंजाब की टीम विजेता रही। वहीं हरियाणा व गुजरात के मैच में हरियाणा की टीम विजेता रही।

इसी प्रकार महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में असम बनाम चंडीगढ़ के मैच में असम की टीम, तेलंगाना बनाम तमिलनाडू के मैच में तेलंगाना की टीम विजेता रही। केरल बनाम मध्य प्रदेश के मैच में केरल, राजस्थान बनाम पश्चिम बंगाल के मैच में राजस्थान की टीम विजेता रही। छत्तीसगढ़ व पंजाब के मैच में पंजाब टीम विजयी रही। केरल व पांडिचेरी में केरल की टीम विजेता रही। हिमाचल व महाराष्ट्र के मैच में महाराष्ट्र विजेता तथा राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मैच में राजस्थान की टीम विजेता रही। इस नेशनल नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों के 600 महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

‘हम में है राजीव’ कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने की शिरकत

Advertisement
×