विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा देश : गौरव गौतम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जिला में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य शिरकत की। उन्होंने पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और सीताराम सेवा ट्रस्ट पलवल की ओर से पलवल के पंचवटी चौक पर स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा पंचवटी मंदिर में गायत्री मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल एवं अग्निकर्म सेंटर की ओर से आयोजित निशुल्क अग्रिकर्म शिविर में भाग लिया।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए जनसेवा सर्वोपरि है और वे जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके नेतृत्व में भारत देश बुलंदियों को छू रहा है तथा भारत निरंतर एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है।
इस मौके पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में सीएम के राजनीतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक हरेन्द्र सिंह रामरतन, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, पूर्व विधायक जगदीश नागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, जवाहर सिंह सौरोत, चरण सिंह तेवतिया, जिला महामंत्री जयराम प्रजापति आदि मौजूद थे।