गांव भोंडसी में अवैध निर्माण पर चला निगम का पीला पंजा
समाधान शिविर व सीएम विंडो पर मिलीं शिकायतों पर की कार्रवाई
नगर निगम ने गांव भोंडसी क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। यह अभियान ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरके मोंगिया की निगरानी में चलाया गया, जिसमें जूनियर इंजीनियर प्रदीप और रोहित सहित निगम का फील्ड स्टाफ मौजूद रहा। यह कार्रवाई उन शिकायतों के समाधान के लिए की गई, जो समाधान शिविर और सीएम विंडो पर स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज कराई गई थीं।
इन शिकायतों में अवैध निर्माण और भूमि उपयोग के उल्लंघन के मामले शामिल थे। अभियान के दौरान निगम टीम ने मौके पर जाकर कई अवैध ढांचों को ध्वस्त किया और क्षेत्रवासियों को नियमों का पालन करने के लिए चेताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरके मोंगिया ने बताया कि यह कदम प्रशासन की शून्य सहनशीलता नीति के तहत उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अवैध निर्माण या अनियमित गतिविधि की जानकारी नगर निगम को तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में सुव्यवस्था बनी रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर निगम किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करेगा।