मिर्चपुर से राजपुरा भैण की और सड़क पर बिजली निगम के 3 खंभे सड़क के बीचोंबीच लगे हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भाकियू ने एक हफ्ते मेंे इन खंभों को हटाने का बिजली निगम को अल्टीमेटम दिया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन की गांव मिर्चपुर में मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि एसडीओ के संज्ञान में लाने के बावजूद मिर्चपुर से राजपुरा भैण की और जाते हुए सड़क पर बिजली निगम के तीन खंभे हैं। यहां पर बुधवार रात को भी एक बाइक चालक का एक्सीडेंट हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एसडीएम और एसडीओ नारनौंद को भी इसके बारे में ज्ञापन दे चुके हैं। पर प्रशासन कुंभकरण नींद में सोया हुआ है। इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भाकियू ने प्रशासन को अल्टीमेटम है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली विभाग इन तीन पोल को उखाड़ कर सड़क से बाहर नहीं करता तो यूनियन एक सप्ताह बाद बिजली निगम के एसडीओ कार्यालय का घेराव कर सड़क जाम करेगी। जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र सिंह, जितेंद्र श्योराण, वीरेंद्र बॉबी, सुबे सिंह श्योराण, जिला प्रधान सतेंद्र कोथ, बिन्दर नंबरदार, प्रकाश लोहान, सतपाल लोहान, जयवीर लोहान मौजूद थे।
Advertisement
नारनौंद में बिजली निगम द्वारा सड़क के बीचोंबीच खड़े किए गए बिजली के खंभे और उन्हें देखते भाकियू पदाधिकारी एवं ग्रामीण। -निस
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

