Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में गंदगी की समस्या प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के बाद सक्रिय हुआ निगम

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र) जेट एयरवेज विमान सेवा कंपनी के पूर्व सीईओ संजीव कपूर द्वारा गुरुग्राम की गंदगी को लेकर प्रधानमंत्री तक से हस्तक्षेप करने की मांग करने के बाद नगर निगम ने यहां स्वच्छता को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)

जेट एयरवेज विमान सेवा कंपनी के पूर्व सीईओ संजीव कपूर द्वारा गुरुग्राम की गंदगी को लेकर प्रधानमंत्री तक से हस्तक्षेप करने की मांग करने के बाद नगर निगम ने यहां स्वच्छता को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। अब नगर निगम की ओर से साफ कहा गया है कि अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कूड़ा डाले जाने वाले स्थानों की नियमित निगरानी होगी। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान की निगरानी के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र कुमार को ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

Advertisement

निगमायुक्त दहिया के दिशा-निर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित किए गए 254 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। संयुक्त आयुक्तों, कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को प्रतिदिन सुबह अपने-अपने क्षेत्रों में इन जीवीपी का निरीक्षण करना होगा। सफाई सुनिश्चित करने के बाद वे रोज़ सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट निगम को प्रस्तुत करेंगे।

क्विक रिस्पांस टीमें गठित

शहरवासियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए जोनवार क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। ये टीमें किसी भी कचरा या गंदगी से संबंधित शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई करेंगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी शिकायत अनदेखी न रह जाए और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अवैध डंपिंग पर होगी कार्रवाई

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे और ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष कार्यबल सातों दिन, 24 घंटे निगरानी करेगा। अवैध डंपिंग करते पाए जाने पर संबंधित वाहन को जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर पड़े कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है। ऑटो मार्केट बसई रोड और सेक्टर-29 में पड़े मलबे को इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सर्विस द्वारा एकत्र कर बसई स्थित प्लांट में भेजा जाएगा। इस बारे में निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisement
×