रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरू
फरीदाबाद, 20 जून (हप्र)
रेफर मुक्त संघर्ष समिति के जारी धरने के 200 दिन पूरे होने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के रवैये से नाराज होकर संयोजक सतीश चोपड़ा ने अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर धरने के वरिष्ठ सदस्य अवधेश कुमार ओझा, प्रमोद भड़ाना, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, दीपक झा, नवीन ग्रोवर, सतेन्द्र शर्मा, सुनील कन्डेरा, ज्योति, सुनील कुमार आदि ने सतीश चोपड़ा को माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया।
इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने डाक्टरों की टीम का गठन कर उनके स्वस्थ्य की जांच करवाई। चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में इतना लम्बा धरना कभी नहीं चला। सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने उनके मांगों को धरातल पर उतारने की कोशिश भी नहीं की है। उधर, फरीदाबाद का घायल व बीमार मरीज दिल्ली के अस्पतालों में दम तोड़ रहा है। घायल लोगों को केवल रेफर कर निजी अस्पताल से लूटवाया जा रहा है। सतीश चोपड़ा ने कहा कि उनकी भूख हड़ताल उनके मरने तक जारी रहेगी।