मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार ने काम किया बंद, लगे कूड़े के ढेर

नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र) शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार ने अपना काम बंद कर दिया है। नौ माह से ठेकेदार को पेमेंट नहीं मिली है। जिसके कारण शहर से कूड़ा उठाने का काम बंद हो गया है। ऐसे...
नारनौल के एक मोहल्ले में लगा कूड़े का ढेर व कूड़े से भरा टैंपूू।- हप्र
Advertisement

नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र)

शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार ने अपना काम बंद कर दिया है। नौ माह से ठेकेदार को पेमेंट नहीं मिली है। जिसके कारण शहर से कूड़ा उठाने का काम बंद हो गया है। ऐसे में दो दिनों से शहर में कूड़ा कचरा नहीं उठा है। इससे शहर में चारों ओर गंदगी पसर गई है। वहीं डीएमसी के स्वच्छ नारनौल के प्रयासों को धक्का लगा है। कूड़ा नहीं उठने के कारण शहर से प्रतिदिन करीब 50 टन कूड़ा शहर के घरों में ही है। शहर में डोर-टू-डोर कूडा उठाने के नगर परिषद द्वारा सिरसा की एजेंसी को काम दिया गया है।

Advertisement

सिरसा की एजेंसी द्वारा करीब दो साल से शहर में कूड़ा कचरा उठाया जा रहा है। इसमें डोर-टू-डोर घरों के अलावा शहर के बाजार से कचरा उठाने का काम भी किया जाता है। शहर के कुल 31 वार्डों के लिए एजेंसी ने 40 वाहन हायर किए हुए हैं। इनमें टैंपो की संख्या ज्यादा है। टैंपो के अलावा ट्रैक्टर-ट्राली भी लगाई गई हैं। इन 40 वाहनों पर 60 कर्मचारी भी लगाए गए हैं। मगर दो दिन से शहर में कूड़ा कचरा नहीं उठाया जा रहा। एजेंसी ने नौ माह से पेमेंट नहीं मिलने के कारण अपना काम रोक दिया है।

एजेंसी के करीब ढाई करोड़ रुपये निगम के पास बकाया

एजेंसी के प्रतिनिधि कर्मवीर ने बताया कि शहर में कूड़ा कचरा उठाने के लिए एजेंसी लगातार काम कर रही है। उनकी एजेंसी के एमडी की गत फरवरी माह में मौत हो गई थी। जिसके बाद एजेंसी की वित्तीय स्थिति भी सही नहीं चल रही। ऐसे में एजेंसी नगर परिषद से पैसे की मांग कर रही है।

नगर परिषद नारनौल पर एजेंसी का करीब ढाई करोड़ बकाया है। वहीं पैसे नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को भी पैसे देना बड़ा मुश्किल भरा हो गया है।

शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर शहर में दो दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।

ऐसे में शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर भी लग गए हैं। शहर की दुकानों से डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाता रहा है, मगर दो दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। जिसके कारण शहर में कूड़े कचरे के ढेर ज्यादा लग गए हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

सभी गाड़ी एक जगह हुई खड़ी

नगर परिषद में कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई सभी 40 गाड़ियों को ठेकेदार ने एक जगह खालड़ा गांव में डंपिंग स्टेशन के पास खड़ा करवा दिया है। जिसके कारण शहर में बुरा हाल हो गया है।

Advertisement