Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ठेके पर लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पैर में गोली लगने से घायल, कुराड़ बाईपास पर था वारदात की फिराक में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)

क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने कुराड़ बाईपास से मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के लाजपत नगर निवासी अमित के रूप में हुई है। आरोपी पर टैक्सी व शराब ठेके से सवा लाख रुपये लूटने का आरोप है। आरोपी को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी का एक साथी पहले ही लूट की कोशिश के दौरान पकड़े जाने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका है।

Advertisement

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि क्राइम यूनिट कुंडली प्रभारी जितेंद्र कुमार बुधवार को अपनी टीम के साथ बहालगढ़ के पास मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि बहालगढ़ के पास से टैक्सी व शराब ठेके पर गोली चलाकर सवा लाख रुपये व मोबाइल लूट का आरोपी कुराड़ बाईपास पर मौजूद है। वह हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में है। जिस पर टीम ने तुरंत मौके पर घेराबंदी की।

इसी बीच एक युवक देवड़ू रोड कट से वापस जाने लगा। पुलिस ने कुराड़ बाईपास रोड पर आरोपी को घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी हाथ में लिए बैग को गिराकर सड़क से नीचे उतरकर कुराड़ गांव की तरफ खेतों मे भागने लगा। तभी एएसआई मनोज की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस उसके पीछे भागी तो आरोपी ने हाथ में लिए पिस्तौल से गोली चला दी। पुलिस टीम मशक्कत से बच सकी। पुलिस ने उसे चेतावनी दी और कंट्रोल रूम में अवगत कराया। जब पुलिस उसे पकड़ने लगी तो फिर से उसने पिस्तौल तान दी। इस पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए उस पर गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी। जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। उसकी पहचान अमित उर्फ एम्मी के रूप में हुई। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से खानपुर रेफर कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को ठीक होने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में 50 लाख रुपये की लूट के मामले में शामिल रहा है। उस मामले में वह गिरफ्तार हो चुका है।

मोहित की मौत के बाद तीन साथी हुए गिरफ्तार

आरोपी अमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता लगा कि मामले में उसके साथ मुरथल निवासी मोहित शामिल था। वहीं मोहित के दो साथी सेक्टर-27 थाना पुलिस ने प्याऊ मनियारी ठेके पर हुई लूटपाट की कोशिश में गिरफ्तार किए हैं। वहीं पकड़े जाने पर मोहित ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। एसीपी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य एक ही दिन में पकड़े हैं।

बहालगढ़, मुरथल व सेक्टर-27 में की वारदात कबूली

पुलिस को जब टीम अस्पताल ले जा रही थी तो उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर 23 अप्रैल की रात को कुंडली से टैक्सी किराए पर लेने के बाद नांगल खुर्द के पास लूट ली थी। जिसका केस बहालगढ़ में दर्ज है। उसके बाद टैक्सी में सवार होकर राठधना के पास सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर फायरिंग कर सवा लाख रुपये व दो मोबाइल लूटे थे। इतना ही नहीं वह अपने साथी संग 6 मार्च को मुरथल क्षेत्र में शराब ठेके से एक ग्राहक के आभूषण व मोबाइल और ठेकेदार से नकदी लूट चुके हैं।

Advertisement
×