बजट सत्र के बाद महिलाओं को मिलने लगेंगे 2100 रुपये : पूर्व मंत्री जेपी दलाल
कांग्रेस को घेरा
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह जनता हरियाणा के निकाय चुनाव (Haryana Municipal Elections) में भी कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी। जेपी दलाल शुक्रवार को सुखदेव सिंह का बास, बरालू, ढाणी भगासरा, पहाड़ी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने विवाह समारोह में भी शिरकत की और नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया।
वजट सत्र में करेंगे प्रावधान : पूर्व मंत्री जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि इसी बजट सत्र में प्रावधान देकर सीएम महिलाओं को 2100 रुपए देने की ऐतिहासिक शुरुआत करेंगे। ऐसा ही वादा कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं से किया था, लेकिन आज तक वहां किसी भी महिला को फूटी कोड़ी तक नहीं मिली।
जेपी दलाल ने कहा कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की बजाय मुख्य सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। गरीब से गरीब व्यक्ति को बिन मांगे हक दिया जा रहा है। योग्यता के आधार पर बिन खर्ची और बिन पर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।
'मरीजों को मिल रही कई सुविधाएं : पूर्व मंत्री जेपी दलाल
दलाल ने कहा कि आज हरियाणा में मरीजों को मुफ्त डायलिसिस दिया जा रहा है। सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और पीजीआई में डायलिसिस के पैसे नहीं लगते। प्रदेश में 15 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। सभी पात्र परिवारों को जिनकी आय सालन 1 लाख 80 हजार है उन्हें इस योजना से जोड़कर 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है।
पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने चलाया भाजपा सदस्यता अभियान