बारिश से बिगड़ी सड़कों की हालत, गड्ढे बन रहे हादसों का कारण
बारिश ने शहर की सड़कों की हालत खराब कर दी है। प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहे हैं। बारिश के चलते इन गड्ढों...
Advertisement
बारिश ने शहर की सड़कों की हालत खराब कर दी है। प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहे हैं। बारिश के चलते इन गड्ढों का आकार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे वाहन चालकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
शहर का नाहरा-नाहरी रोड और दिल्ली-रोहतक रोड, जो बहादुरगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में एक हैं, ये भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं। इन मार्गों पर कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। अमित, शंकर, राजू, राजकुमार, रविंद्र का कहना है कि कई जगह सड़कों पर बिखरी बजरी से दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा बना रहता है। कई बार दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढो में गिर भी चुके हैं। ऐसे में जल्द गड्ढों पर पेच वर्क किया जाए।
Advertisement
Advertisement